KCR का PM Modi से सवाल कहा- PM Modi चुप क्यों है, उन्हे जवाब देना होगा |

2022-07-11 3

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'देश का अब तक का सबसे कमजोर और अक्षम' प्रधानमंत्री करार द‍िया है। केसीआर ने रविवार को कहा कि केंद्र में 'डबल इंजन' वाली बीजेपी रहित सरकार की जरूरत है। केसीआर ने बीजेपी नेता के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कमेंट पर कहा क‍ि एक बीजेपी प्रवक्ता (नूपुर शर्मा) ने बकवास की और हमारे प्रतिनिधियों और राजदूतों ने दूसरे देशों में माफी मांगी। जब बीजेपी ने कुछ गलत किया है तो देश माफी क्यों मांगे।

#KCR #PMModi #Telangana #BJP #NirmalaSitharaman #NupurSharma #HWNews